Breaking News

Bollywood Actress Raveena Tandon get Padam Shree Award -2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को फिल्म इंडस्ट्री में उनके शानदार योगदान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया। 

सामान्य जानकारी के आधार पर आपको बता दें कि, 8 जनवरी, 1955 को जारी किए गए राष्ट्रपति पद के अधिसूचना के बाद इनका नाम बदलकर पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री रखा गया। भारत रत्न भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। यह पुरस्कार विज्ञान, साहित्य, कला और सार्वजनिक सेवाओं के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए प्रदान किया जाता है।

पदम श्री का अर्थ क्या है?

पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं: पद्म विभूषण (असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए), पद्म भूषण (उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा) और पद्म श्री ( विशिष्ट सेवा )।

इस वर्ष रवीना टंडन को फिल्मों में योगदान और समाजसेवा के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। रवीना ने करीब 3 दशकों से ज्यादा समय तक फिल्मों में काम किया है, जहां रवीना टंडन ने करीब 100 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘सट्टा’, ‘दमन’ और ‘अंदाज़ अपना-अपना’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।

स्वाभाविक है कि, रवीना टंडन इन दिनों सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। रवीना टंडन को ये सम्मान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिला है। अवॉर्ड लेने पहुंची रवीना गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी।

रवीना ने अवॉर्ड लेने जाते समय कतार में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाथ जोड़कर झुककर प्रणाम किया, पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर रवीना को नमस्कार किया। रवीना को ये सम्मान उनके करियर में उपलब्धियों और समाज में उनके योगदान के लिए मिला है।

पद्म श्री सम्मान लेने के लिए रवीना टंडन अपने पति, बेटे और बेटी के साथ पहुंची थीं। ब्लैक ब्लाउज के साथ गोल्डन सिल्क साड़ी पहने रवीना एकदम क्लासी लग रही थी। कानों में बड़े से झुमके और माथे पर एक छोटी सी बिंदीया लगाई रवीना संपूर्ण भारतीय परिधान में बहुत जच रही थी।

आपको एक बार फिर बता दें कि मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को भारत का महत्वपूर्ण सम्मान, पद्म श्री अवॉर्ड फिल्मों में उनके योगदान और समाजसेवा के लिए मिला है। रवीना बच्चों के अधिकार और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती रही हैं. उन्होंने रवीना टंडन फाउंडेशन की संस्थापक की है जो वंचित बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देता है।

ई-पत्रिका: “प्रेरणा की आवाज़” की ओर से रवीना टंडन को हार्दिक शुभकामनाएं एवं समस्त नारी जाति के लिए उदाहरण बनने एवं प्रेरणा की आवाज़ के रूप में प्रस्तुत होने के लिए ढेरों बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *