

प्रीति केडिया का कले क्राफ्ट
कोशिशें करते रहे तो मेहनत कभी न कभी रंग लाती ही है। जी हां इस बात को सच कर दिखाया है प्रीति केडिया ने। जब वह 1999 में टीन एजर थी उन्होंने शौकिया तौर पर आर्ट एंड क्राफ्ट की शुरुआत की।
पहले उन्होंने बर्थडे, शादी और एनिवर्सरी के गिफ्ट्स बनाने और देने का आर्ट सीखा फिर धीरे धीरे सभी तरह के फंक्शन के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित गिफ्ट्स बनाने शुरू किये। इस शुरूआत ने उनके जीवन को एक नयी दिशा दी और फिर आगे की ओर बढ़ाया कदम आगे बढता चला गया।
प्रीति केडिया को इस लाइन में करीब दो दशकों का अनुभव है। जवाइंट फैमिली का सपोर्ट और दो प्यारे बच्चों की मां होते हुए भी प्रीति भारत के बेस्ट क्रिएटिव आर्टिस्ट में से एक हैं। टीन एज से की गई शुरूआत ने आज उन्हें टीचिंग के मंच पर मास्टर आफ टे्ड के लेवल पर ला खड़ा किया है।
करीब 15 साल से प्रीति केडिया अपना कले क्राफ्ट हाबी इंस्टीट्यूट चला रही हैं। कोरोना काल से उन्होंने ऑन लाइन क्लासेज और वीडियो ट्यूटोरियल में अपग्रेड कर लिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस आर्ट को सीख सकें।
यही नहीं प्रीति भारत के बाहर भी ऑनलाइन मंच से बच्चों को इस अद्भुत 8 से जोड़ रही हैं ताकि उनका बचपन मानसिक तौर पर स्वस्थ रह सके और वह अपना समय पढ़ाई के बाद ऐसे किसी कलात्मक कार्य में जोड़ सके जिसे बाद में देखकर वह गलवांवित हो पाए।



प्रीति केडिया ईजी टेकनीक और नॉर्मल कले मोल्ड्स, जो कि घर में ही मौजूद होते हैं उनसे ही सिखाती है। ट्रेडिशनल एंड लेटेस्ट क्ले क्राफ्ट में प्रीति क्ले क्यूटी डोल्स मेंकिग, क्ले फिंगरीन , ट्रेडिशनल इंडियन मीनाकारी वर्क, मिनिएचर लमाशा क्ले वर्क, मिक्स मीडिया पेपर क्राफ्टस, सक्रैप बुकिंग आइडिया, वाल कलाक मेंकिग, पैन सटैंड, कौफी मग, सकल्पचर पेंटिंग, फोटो एल्बम आदि सिखाती है| हमेशा वह और उनकी टीम कुछ नया करने की तलाश में रहती है यही उनका जोश भी है और जूनून भी है तभी तो 2 सालों में उनके स्टूडेंट 0 से 3500 तक हो गये हैं|


प्रीति केडिया का clay art के साथ यह खूबसूरत व्यावसायिक सफर हमारी ई पत्रिका प्रेरणा की आवाज में हमारी ऐड एवं कांटेक्ट कोऑर्डिनेटर श्रीमती मोनिका सचदेवा के माध्यम से प्रकाशित हुआ है। पत्रिका की समस्त टीम की ओर से प्रीति जी को अनंत शुभकामनाएं।
