Membership Details
सदस्य बनिए और अपने लेख की उत्कृष्ट प्रस्तुति दीजिए।
प्रिय लेखक साथियों, ई-पत्रीका हर स्त्री एक प्रेरणा की टीम ने उत्कृष्ठ लेखन को प्रोत्साहित करने के बनाया है-
यह एक facebook group जहां हम एक सुंदर और बड़े समूहों के माध्यम से लेखन के क्षेत्र में अनेक गतिविधियों, प्रतियोगिताओं आदि द्वारा खुद को तराशने के हर संभव प्रयास करते रहेंगे।
लेखन कोई आसान काम नहीं है, यह तो सिर्फ एक लेखक ही जानता है कि वह अपनी कलात्मक बुद्धि, संयम एवं अनेक जतन के साथ कैसे उन्होंने एक लेख तैयार किया है। अगर उनका यह लेख किसी ऐसे मंच से प्रकाशित हो जाए जहां उसे पढ़ने वाले अनगिनत पाठक उपस्थित हो तथा आहिस्ता आहिस्ता उसकी पहचान बन सके तो इससे खूबसूरत बात कोई नहीं हो सकती। है न?
लेखन एक कला है पर आप किस विषय पर लिखते हैं यह आपके ज्ञान या सीधे शब्दों में कहें तो qualification पर बहुत हद तक निर्भर करता है। तो आप लेखक तो हैं पर यदि आप अपने विशेष अध्यन क्षेत्र पर लिखते हैं तो आप विशेषज्ञ हैं ऐसे में आपके लेख बहुत से लोगों के लिए बहुत काम के हो सकते हैं। इसलिए आपको अपने लेख अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने और आपके नाम को आपके लेख से पहचान देने के लिए जुड़िये प्रेरणा club से और प्रकाशित कीजिये अपने लेख को हमारी Website और E-magazine में।
इसके अलावा सबसे उत्तम बात यह है कि यहां कि एक अनुभवी लेखकों, संपादक एवं technical help आदि की best team उपलब्ध है जो कि आपके लेखन को उत्तम से अति उत्तम बनाकर, सजाकर प्रस्तुत करती है ताकि पाठक उससे जुड़े रहें और आपके अगले लेख के आने की प्रतीक्षा भी करें। यहां आपके लेख उन्हीं के नाम और फोटो के साथ website और आने वाली ebook में publish हो सकते हैं और अपने प्रकाशित लेख से Published Author बनने का अपना ख्वाब पूरा कीजिए।
Benefits of Membership/ सदस्य्ता से लाभ
Publish 4 Posts Every month.
- -1 Submission for E-magazine.
- -1 submission for website featured post
- -1 audio/ video presentation
- -1 submission in eBook Anthology
- PDF copy of the E-Magazine/eBook Anthology
- E-certificate
Social Media Publicity:
- Posts on Facebook (account/pages/groups) and Instagram handles
- Tag on Every competition Post
- On our Podcast Audio (Spotify)/Video presentation (Youtube)
Choose a Payment Option
- हमारी पत्रिका पूर्णतया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर काम करती है हमारा प्रिंट मीडिया से अभी कोई सीधा संबंध नहीं है पिछली बार हमारे साथ एक समाचार पत्र का संपर्क हुआ था इसी कारण से हमने आप जैसे अच्छे लेखकों को प्रिंट मीडिया में आने का यह अवसर देना उचित समझा परंतु आगे ऐसा होगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है।
- सदस्यता की दो कैटिगरीज हैं एक तो जैसा आपने लिया था 1 माह के 300/- में 4 पोस्ट इसी तरह 3 माह 6 माह और 1 वर्ष में करीब 50 पोस्ट तक का अवसर…
दूसरा यह कि प्रत्येक माह की पत्रिका में एक लेख को 99/- में प्रकाशित करवा सकते हैं और 1 वर्ष में 999/- देकर 12 प्रतियों में 12 कविताएं अथवा लेख प्रकाशित करवा सकते हैं।
- “प्रेरणा” यानी की Featured Lady बनने पर करीब 10 से 12 pages में आप की कहानी, कवर पेज पोस्टर और आपकी स्वरचित कविता का पॉडकास्ट आदि सम्मिलित है।
यदि आप ऐसा चाहती हैं तो आपको 2100/- की राशि जमा करानी होगी। MORE DETAILS To Become FEATURED LADY राशि जमा कराते ही आप का registration होगा और आपको आने वाले माह में जो भी slot खाली होगा वह a lot कर दिया जाएगा।
सदस्य्ता शुल्क जमा करने के लिए निचे comment में अपना whatsapp number share करें, हम आपसे संपर्क करेंगे।
Team
प्रेरणा: writer’s club